श्यामपुर पुलिस ने नमामि गंगे घाट पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को सबक सिखाते हुए सलाखों के पीछे भेजा। उत्तरप्रदेश के संभल के रहने वाले करतार सिंह, गुरुवचन सिंह और राजीव शराब के नशे में धुत होकर नमामि गंगे घाट पर आपस में झगड़ रहे थे, मौके पर पहुंची चंडीघाट पुलिस चौकी की टीम ने तीनों को भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर लिया।