लखनऊ में हनी सिंह का धमाकेदार शो: स्मृति उपवन में हज़ारों फैंस की भीड़, पास से ज़्यादा लोग पहुंचे <nis:link nis:type=tag nis:id=Lucknow nis:value=Lucknow nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=HoneySingh nis:value=HoneySingh nis:enabled=true nis:link/>
हनी सिंह के लाइव कॉन्सर्ट में हज़ारों फैंस उमड़ पड़े। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा किया गया था, जहाँ बिना पास एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित थी। विधायक की ओर से 25 हज़ार पास वितरित किए गए थे, लेकिन फैंस की संख्या उससे कहीं ज़्यादा पहुँच गई, जिससे बाहर भारी भीड़ और शोर-शराबा दिखा। फैंस हनी सिंह की एक झलक पाने के लिए देर तक जूझते रहे—अंदर शो में उत्साह, बाहर अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया। #gbntoday #Lucknow #HoneySingh #YoYoHoneySingh #LiveConcert #SmritiUpvan #RajeshwarSingh #BJP #UPNews #Concert