सिवनी: लखनवाड़ा थाना प्रभारी सी.के. सिरामे का निलंबन निरस्त, जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा का आदेश
Seoni, Seoni | Oct 12, 2025 सिवनी लखनवाड़ा थाना प्रभारी सी.के. सिरामे के निलंबन आदेश को जबलपुर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा ने निरस्त कर दिया है। रविवार को बताया गया कि पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा सीके सिरामे को निलंबित किया गया था। इस कार्रवाई के बाद मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा, जिसके बाद आईजी जबलपुर ने पूरे प्रकरण की समीक्षा की।