मधवापुर: मधवापुर व हरलाखी प्रखंड में जीविका दीदियों ने रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर व हरलाखी प्रखंड में रविवार् को स्वीप कार्यक्रम के तहत जीविका दीदीओ ने रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। तथा रंगोली से लोकतंत्र का संदेश दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाये भी उपस्थित थे।