लूनकरनसर: महाजन और लूणकरणसर पुलिस ने शराब पर की कार्रवाई, 2 जनों को किया गिरफ्तार
लूणकरणसर और महाजन पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में अवैध शराब सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। लूणकरणसर पुलिस ने जहां 35 पव्वे अवैध शराब सहित एक को गिरफ्तार किया। वहीं महाजन पुलिस ने 660 पव्वे शराब व 24 बोतल बियर सहित एक कैंपर गाड़ी सवार को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर आबकारी अधिनियमों में मुकदमा दर्ज किया है।