कैलारस तहसीलदार नरेश शर्मा सर्वेयर संघ की बैठक में अनाज मंडी प्रांगण पहुंचे, जहां सर्वेयरो ने अपनी समस्याएं वेतनमान, फीडिंग और सर्वे करने मे जो दिक्कतें आती है उन्हें सुनाया। समस्या का समाधान तहसीलदार नरेश शर्मा ने करने का कहा और बोला कि आप अपना काम पर ध्यान दें समस्याओ का हल करने वह बैठे है। बैठक आज दिनांक 21 दिसंबर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चली।