नवाबगंज: खेल मैदान की फेंसिंग पर फर्जी निस्तारण का आरोप, ग्रामीण ने तहसील में लगाई गुहार
बरेली के नवाबगंज के ग्राम सतुइया कलां निवासी आज़म अली ने तहसील में शिकायत कर आरोप लगाया है कि गांव के खेल मैदान की तार फेंसिंग और सौंदर्यीकरण के लिए 2024 में दी गई अर्जी पर खंड विकास अधिकारी ने बिना कार्य करवाए फर्जी निस्तारण दिखा दिया। आज़म अली ने वास्तविक जांच और कार्यवाही की मांग की है।