चायल: सटई गांव के जलालपुर शाना में आयोजित पशु आरोग्य शिविर, ग्रामीणों को दी गई दवाएं व बीमा योजना की जानकारी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय पशु आरोग्य शिविर गुरुवार चार बजे विकास खंड चायल के सटई गांव के मजरा जलालपुर शाना में आयोजित किया गया। शिविर में पशुपालकों को पशुओं की बीमारियों, उपचार और बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। बीमार जानवरों की जांच कर आवश्यक दवाएं वितरित की गईं, जिससे ग्रामीणों को काफी लाभ हुआ।