कई टीवी शोज़ में नृत्य प्रस्तुति देकर बिजावर का नाम रोशन करने वाली धानी साहू बिजावर मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार की सुबह करीब 9 बजे पहुंचीं। विधायक क्लब के बीच आई धानी साहू ने सभी के आग्रह पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।