मधेपुरा: विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मधेपुरा पुलिस अलर्ट, जिला पुलिस और CAPF का संयुक्त फ्लैग मार्च
विधानसभा चुनाव 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को मधेपुरा में व्यापक एरिया डोमिनेशन और फ्लैग मार्च आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह के निर्देशानुसार जिला पुलिस बल और केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CAPF) की संयुक्त टीमों ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया।