मोहनपुर: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन ने खतरनाक घाटों पर स्नान न करने की अपील की
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के लिए पहुंचने की संभावना है। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी जोर पर हैं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे खतरनाक घाटों पर स्नान न करें, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।