टीकमगढ़: फोनपे से ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार, ₹1 का स्क्रीनशॉट एडिट कर ठगता था, टीकमगढ़ में म्यूजिक सिस्टम खरीदते समय पकड़ा गया
टीकमगढ़ में एक फर्जी ऑनलाइन पेमेंट करने वाली युवक को पकड़ा गया है बुधवार शाम करीब 4:00 बजे जवाहर चौराहे से आरोपी को पुलिस की हवाले किया गया है आरोपी भानु प्रताप सिंह मदनपुर का रहने वाला बताया गया है घटना में आरोपी मस्तक मंसूरी की दुकान पर म्यूजिक साउंड सिस्टम खरीदने पहुंचा वहां फर्जी एटीट्यूड स्क्रीनशॉट दिखाकर सामान ले जाने की कोशिश थी।