गुदड़ी: कराईकेला पुलिस ने डोगेबेडा में अभियुक्त के घर कोर्ट का इश्तेहार चस्पा किया
कराईकेला पुलिस ने गुरुवार को लगभग 3 बजे पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र डोंगेबेडा में अभियुक्त रामबीर हांसदा के घर पर कोर्ट द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया. कराईकेला पुलिस ने कराईकेला थाना कांड संख्या 08/20 के अभियुक्त रामबीर हांसदा के घर पर इश्तेहार चस्पा किया. मौके पर कई पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.