पटेरा: बिलाई गांव में पुलिस ने किया जनसंवाद, ASP और SDOP भी रहे मौजूद
Patera, Damoh | Oct 26, 2025 हिंडोरिया थाना क्षेत्र के बिलाई गांव में आज रविवार दोपहर करीब 2 बजे पुलिस ने ग्रामीणों से जनसंवाद किया,मप्र पुलिस के जागरूकता अभियान के तहत आयोजित जन संवाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह सुजीत भदौरिया, sdop प्रिया सिंधी,थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर की मौजूदगी में पुलिस ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनसे संवाद किया और आवश्यक जानकारियां दी।