देसरी: देसरी के गाजीपुर में हजरत बाबा मीर साहब के सालाना उर्स मेले का आयोजन, चादर पोशी कर अमन-चैन की दुआ मांगी गई
देसरी के गाजीपुर में शुक्रवार की रात हजरत बाबा मीर साहब के मजार पर सालाना लगने वाले उर्स मेला का हुआ आयोजन, लोगों नें चादर पोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ। मेला को लेकर सुरक्षा का किया गया पुख्ता इंतजाम, भाड़ी संख्या में लोग हुए उपस्थित