नोहर: नोहर महावीर पार्क के पीछे बने मकानों को तोड़ने के लिए नगर पालिका ने दिया नोटिस, नागरिकों ने किया धरना
महावीर पार्क के पीछे बने मकानों को तोड़ने को लेकर नगरपालिका द्वारा जारी किए गए नोटिसों का मामला तुल पकडता जा रहा है। माकपा नेता मंगेज चौधरी के नेतृत्व मे धरना शुरू इसके अलावा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया मंगेज चौधरी ने कहा कि वार्ड नंबर 26 में 26 लोगों नोटिस जारी किए गए हैं जबकि उनके पास चक सरदारपुर के पट्टे व रजिस्ट्री है निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई