हुसैनाबाद: भैरोपुर में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का उद्घाटन, बच्चों और माताओं को मिला सुरक्षित केंद्र
हुसैनाबाद बाल विकास परियोजना के अंतर्गत ऊपरी कला पंचायत के भैरोपुर गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का उद्घाटन मंगलवार दोपहर 3 बजे पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार एवं वार्ड सदस्य अविनाश कुमार परमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में वरीय महिला पर्यवेक्षिका सीमा झा, प्रेमलता कुजूर, किरण कुमारी, एएनएम सुषमा कुमारी एवं अन्य मौजूद थे।