हरदा: पुलिस अधीक्षक शशांक ने विभिन्न मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया
Harda, Harda | Jan 21, 2026 आज 21 जनवरी 4 : 30 बजे पुलिस अधीक्षक शशांक ने विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इनाम घोषित किये है। उन्होने थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 405/2025 धारा 126 (2), 109(1), 3(5) बीएनएस में फरार आरोपियों पवन पिता पूनम विश्नोई तथा पूनम पिता श्यामलाल विश्नोई निवासी ग्राम झालवा की तलाश एवं पतारसी हेतु 5 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।