मानपुर: ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चिल्हारी की बैठक सम्पन्न, जल संचय अभियान के तहत श्रमदान कर बोरी बंधान का कार्य किया
Manpur, Umaria | Nov 18, 2025 ग्राम चिल्हारी मे ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति की बैठक म.प्र.जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक एवं उमरिया जिले के जिला समन्वयक के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुई।बैठक मे चिल्हारी सेक्टर के सभी ग्रामो से आए हुए समिति के अध्यक्ष सचिव सदस्य CM CLD छात्रों से संवाद किया गया और गांव के समग्र विकास की कार्य योजना बनाई गई।इसके पश्चात बोरी बंधान कार्य मे श्रमदान किया गया