चायल: कादिलपुर गांव में सांसद चंद्रथेखर आजाद ने केंद्र-राज्य सरकार पर बरसते हुए कहा, भाजपा सरकार से न्याय की उम्मीद गलतफहमी है
जनपद कौशांबी व प्रयागराज बॉर्डर के कादिलपुर गांव मे आज रविवार 5 बजे आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भाजपा सरकार पर गुंडाराज चलाने और न्याय की उम्मीदों को तोड़ने का आरोप लगाया। रायबरेली हत्याकांड और आडपीएस आत्महत्या मामले में सरकार को घेरा। उन्होंने बाबा साहेब पर टिप्पणी को लेकर भी चिंता जताई और कायेकताओं से संविधान का मार्ग न छोड़ने का आह्वान किया