ज्ञात हो विगत दिनों उपजेल नागौद के नजदीक गौवंश का सर मिलने से नागौद शहर के युवाओ ने नगर में रैली निकाल विरोध जताया था।साथ ही ऐसा कृत्य करने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग नागौद एसडीओपी के साथ एसडीएम से की गई थी। लेकिन ऐता कृत्य करने वाले पकड़ से बाहर है,जिस वजह से शहर में कैमरा लगवाने युवाओ ने नागौद SDOP को सौपा ज्ञापन।