भभुआ: खगीपुर गांव में घर के अंदर बेड पर सोए युवक को करैत सांप ने काटा, सदर में इलाज जारी
Bhabua, Kaimur | Oct 20, 2025 खगीपुर गांव में घर के अंदर बेड पर सोया एक युवक को करैत सांप ने काट लिया जहां अचेत हो गया। घटना रविवार सोमवार मध्य रात्रि बाद लगभग 1 बजे की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक चैनपुर थाना क्षेत्र के खगीपुर गांव निवासी अशोक तिवारी के 22 वर्षीय पुत्र शिवम तिवारी बताया जाता है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवक रात में खाना खाकर घर के अंदर बेड पर सोया था।