सीएमएचओ डॉ साध ने कोलायत, दियातरा और हदां अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने दल सहित कोलायत, दियातरा और हदां अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर सेवाओं की जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने मौसमी बीमारियों, असंक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम स्क्रीनिंग, आयुष्मान कार्ड वितरण, आभा आईडी, टीबी मुक्त अभियान की जानकारी दी।