अटेली: अटेली में फिर गैंगवार का खौफ, बदमाशों ने एक गाड़ी में की तोड़फोड़
अटेली के वार्ड नंबर 10 की गलियों में दिन दहाड़े स्विफ्ट और बोलोरो कारों में भिड़ंत का नजारा देखने को मिला। बताया जा रहा है कि Swift कार में पांच युवक सवार थे। अचानक उनके पीछे Blero में सवार 10 युवक पहुंच गए। सामने रास्ता बंद होने पर शिफ्ट सवार भाग निकले और पीछा कर रहे युवकों ने रोड से गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी और फरार हो गए।