जबलपुर: धान परिवहन का मिलान ऑफलाइन रिकॉर्ड से होगा, मिलर्स को नोटिस, गड़बड़ी की होगी जांच
जिले के मिलर की जांच में मिली खामियों को अब ऑफलाइन रिकॉर्ड से भी मिलान किया जाएगा। इससे पता चलेगा कि मिलर्स ने वास्तविक गड़बड़ी कितनी की है सभी मिलर्स को नोटिस तामील कराये जा रहे हैं और उनसे एक सप्ताह में जवाब मांगा जा रहा है। मिलर पूरे मामले में कंप्यूटर ऑपरेटर ठीकरा फोड़ रहे हैं दावा कर रहे हैं कि गलती ऑपरेटर की है जिन्होंने गलत नंबर दर्ज कर दिए।