सुगौली: सुगौली पुलिस ने चोरी कर खपाने ले जा रहे होंडा की 6 स्कूटी सहित तीन चोरों को पकड़ने में सफलता पाई
मोतिहारी के होंडा एजेंसी की चोरी गई 10 में से 6 स्कूटी को तीन चोरों के साथ सुगौली पुलिस ने पकड़ा है। थानाध्यक्ष ने शुक्रवार की संध्या सात बजे इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर छपरा बहास के सपहा सिकरहना नदी घाट से तीनों चोरों को स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।जबकि दो चोर भागने में सफल रहे।