घरघोड़ा: रायकेरा दोहरा हत्याकांड का 24 घंटे में हुआ खुलासा, बेटे ने ही पिता की की हत्या
रायगढ़ के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। एनटीपीसी मुआवजा राशि के बंटवारे को लेकर बेटे रविशंकर सिदार (26) ने अपने पिता घुराउ राम सिदार (55) की गला घोंटकर हत्या कर दी। विरोध करने पर दादी सुखमेत सिदार (70) को भी मार डाला।