मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे पठारी रोड पर बगिया के पास sdm, तहसीलदार और सीएमओ की निगरानी में हटाया गया अतिक्रमण, इस दौरान भारी पुलिस बल रहा मौजूद, दरअसल एमपी यू डी सी के तहत नगर में सड़क निर्माण किया जा रहा है, जिसको लेकर सड़को को चौड़ा किया जाना है, पहले इन अतिक्रमण करियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किये थे लेकिन नहीं हटाए तो चलाया बुलडोजर।