लातेहार: एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में लातेहार पुलिस के लिए 2025 का वर्ष उपलब्धि भरा रहा, 2026 के लक्ष्यों की जानकारी दी
2025 का वर्ष एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व मे लातेहार जिला पुलिस के लिए उपलब्धि भरा रहा।चाहे वह नक्सल मुक्त अभियान हो,नशीली कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई हो, या संगठित अपराध के विरुद्ध पुलिस का मुहिम हो,सभी में पुलिस की सफलता का साक्षी लातेहार जिला बना।एसपी ने रविवार की दोपहर करीब बारह बजे 2026 के लक्ष्यों की भी जानकारी दी।