सहसवान: सहसवान तहसील क्षेत्र के कोतल नगला पश्चिमी के पास बाढ़ ग्रस्त गड्ढे से जान जोखिम में डालकर निकल रहे लोग
सहसवान तहसील क्षेत्र के कोतल नगला में बाढ़ के पानी सें कटान के बाद PWD की सड़क टूट गयी लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कोई संज्ञान नहीं दिया है। गड्डे सें बाइक निकलते हुए बाइक सवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। तमाम राहगीर इस रास्ते सें होकर निकलते हैं। रविवार को रात्रि 8:00 बजे वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है।