हज़ारीबाग: आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार: हजारीबाग में 16 हजार से अधिक आवेदन
आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज जिले के सभी प्रखंडों व नगर निगम क्षेत्र में शिविर लगाए गए। बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन दिया, जिनमें कई का मौके पर ही निपटारा किया गया।कुल आवेदन 16449, निष्पादित 9494, लंबित 6562, प्रक्रियाधीन 381, रिजेक्टेड 12। उपायुक्त ने सभी विभागों को लंबित मामलों का जल्द समाधान करने का निर्देश