राघोपुर: वैशाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रूस्तमपुर में 15 अवैध शराब भट्ठियां नष्ट, 90 लीटर देशी शराब बरामद
जिले में अवैध शराब उत्पादन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वैशाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रूस्तमपुर थाना पुलिस ने छापेमारी कर 15 अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट किया। इस दौरान पुलिस ने करीब 12,000 लीटर देशी महुआ जावा को भी मौके पर नष्ट किया। इसके अलावा 90 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गई है।पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी है।