मुशहरी: SKMCH के गेट के बाहर से बच्चे के अगवा होने की सूचना पर पुलिस ने शुरू की तलाश, नहीं मिला कोई सुराग
एसकेएमसीएच के गेट-1 के पास से एक बच्चे के अगवा होने की खबर आग की तरह फैली। इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना पर ओवरब्रिज के पास मौजूद पुलिस टीम ने तत्परता देखते हुए एक कार का बखरी तक पीछा किया। वहीं, पुलिस की दूसरी टीम ने संगम घाट तक ऑटो का पीछा किया। लेकिन, उसका सुराग नहीं मिला।