बिछिया: कान्हा टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी पर तत्काल प्रभाव से रोक, वन अधिकारी रविन्द्र मणि ने दी जानकारी
कान्हा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए आज से नाइट सफारी बंद कर दी गई है। यह निर्णय सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) के आदेश के परिपालन में लिया गया है।FD रविन्द्र मणि ने आज सोमवार की शाम 6 बजे बताया कि कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में कराई जाने वाली नाइट सफारी अब से पूरी तरह बंद। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन। पर्यटक अब रात में जंगल सफारी का आनंद नही