सोनहत: कटगोड़ी के सरपंच ने शपथ लेकर मुख्य चौक पर वाटर फ्रिजर स्थापित कराया
Sonhat, Korea | Mar 6, 2025 सोनहत | ग्राम पंचायत कटगोड़ी में पंच-सरपंच सम्मेलन संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित सरपंच पुष्पा सिंह समेत पंचों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद सरपंच ने कटगोड़ी के मुख्य चौक पर पेयजल समस्या के समाधान के लिए तत्काल वाटर फ्रिजर स्थापित कराया। स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल के लिए डस्टबिन भी दिया। इस दौरान सभी निर्वाचित पंच, समर्थक और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।