रतनगढ़: गांव लोहा की विवाहिता लापता, पति ने रतनगढ थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई
रतनगढ तहसील के गांव लोहा से एक् विवाहिता लापता हो गई। रविवार शाम पुलिस ने बताया कि आज लोहा निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दी है। कि उनकी 33 वर्षीय पत्नी चंपा 10 अक्टूबर को सुजानगढ़ दवाई लेने गई थी। जो वापिस नही लौटी। पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।