अगिआंव: दहेज उत्पीड़न मामले में जमानत टूटते ही पावना पुलिस ने बुजुर्ग वारंटी श्याम सिंह को किया गिरफ्तार
Agiaon, Bhojpur | Nov 28, 2025 पवना थाना क्षेत्र के पवना गाँव निवासी श्याम सिंह, पिता स्व. राम प्रवेश सिंह, दहेज उत्पीड़न मामले में आरोपित चल रहे थे। बड़े बेटे की पत्नी द्वारा दर्ज किए गए इस दहेज प्रकरण में वे पूर्व में जेल जाकर जमानत पर बाहर आए थे।आज अदालत में बेल टूटने (जमानत शर्तों के उल्लंघन) के बाद श्याम सिंह की गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ। आदेश के आधार पर पावना थाना पुलिस ने गिरफ्तार