नवादा: मोमिन हाई स्कूल के प्रभारी ने शिक्षा विभाग और DM को लिखा पत्र, परीक्षा के नाम पर व्हाट्सएप ग्रुप और फोन से मांगा पैसा
Nawada, Nawada | Nov 19, 2025 नवादा जिले की मोमिन हाई स्कूल के प्रभारी मोहम्मद हैदर साकिब के डीएम और शिक्षा विभाग को लेटर लिखा है। लड़कियों का परीक्षा होना है। व्हाट्सएप ग्रुप और फोन करके कुछ लोग पैसा मांग रहे हैं। जिसकी शिकायत लड़कियों ने किया है। 4:00 या जानकारी बुधवार को प्राप्त हुई है।