इटावा: जिले में 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक एसआईआर प्रकिया के तहत बीएलओ घर घर जानकर मतदाताओ को देंगे गणना प्रपत्र : डीएम
#SIR
Etawah, Etawah | Oct 30, 2025 निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में एसआईआर (SIR) की प्रक्रिया 4 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगी। इस प्रकिया के तहत मतदाताओं के नाम मतदाता की पहचान एवं उनके नाम सूची में शामिल करने के लिए बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र मतदाताओं को उपलब्ध कराएंगे, जो मतदाता फॉर्म भरकर नहीं देगा उनके नाम दर्ज नहीं किया जाएगा। डीएम शुभ्रांत शुक्ला ने यह जानकारी गुरुवार सुब 11 बजे दी।