भोपालगढ़: क्षेत्र में थानाधिकारियों का पदस्थापन, भोपालगढ़, पीपाड़ शहर और आसोप थानों में हुए बड़े फेरबदल
जोधपुर ग्रामीण पुलिस प्रशासन ने थानों में नई नियुक्तियां करते हुए थानाधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार भोपालगढ़ थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई का तबादला करते हुए उन्हें पीपाड़ शहर का नया थानाधिकारी नियुक्त किया गया है।भोपालगढ़ थाने की जिम्मेदारी अब राजुराम संभालेंगे, वहीं आसोप थानें कि कमान सुरेन्द्र कुमार को सौपी गई।