सोरांव: मऊ आइमा इलाके के उमरिया सारी उर्फ गैंदा में सरकारी तालाब की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कर ग्राम प्रधान को सौंपी गई
मऊआइमा थाना क्षेत्र के उमरिया बादल उर्फ गैंदा निवासी देवेश पाण्डेय समेत अन्य लोगों ने उच्चाधिकारियों से तालाब पर अवैध रूप कब्जा की शिकायत की। न्यायालय के आदेश पर खड़ी फसल काटकर खाली करवाया गया। आरोप लगाया कि चकबंदी कार्यालय में कार्यरत माता प्रसाद पाण्डेय सहित अन्य लोगों पर जालसाजी कर तालाब की जमीन अपने नाम दर्ज करवा लिया ।