खजौली: मिथिलावादी पार्टी उपाध्यक्ष के भाई का निधन, सांसद रामप्रीत मंडल ने परिवार से मिलकर जताया शोक
खजौली प्रखंड के दतुआर गांव में मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह के छोटे भाई सरोज कुमार राठौर (52 वर्ष) का 3 अक्टूबर को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार उसी गांव में किया गया, जहां उनके पुत्र समर प्रताप राठौर ने मुखाग्नि दी। झंझारपुर लोकसभा के सांसद रामप्रीत मंडल दतुआर गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं।