पचोर: नवरात्रि: भक्ति पर्व पर सजे पचोर क्षेत्र के दुर्गा पंडाल, 9 दिनों तक भक्त करेंगे माता की आराधना
नवदुर्गा देवी शक्ति की भक्ति का पर्व नवरात्रि के शुभारंभ के पहले रविवार को रात 9:00 बजे तक बच्चों सहित क्षेत्र में दुर्गा पंडाल सज रहे हैं ।माता के आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है जहां भक्त 9 दिनों तक माता की पूजा आराधना और भक्ति करेंगे। जिसको लेकर माता के दरबार सजा जा रहे हैं।