ओवरड्यू खातों वाले किसानों को सहकारी समितियों से नहीं मिल रही खाद शनिवार दोपहर 2 बजे रबी सीजन के बीच एक बार फिर खाद की समस्या किसानों के सामने संकट बनकर खड़ी हो गई है। संबंधित सेवा सहकारी समितियों में जिन किसानों के खाते ओवरड्यू हो चुके हैं, उन्हें न तो नगद में खाद दी जा रही है और न ही खाते के अनुसार। खाद दिया जा रहा है। किसानों की परेशानी बढी ।