सुरसंड: सुरसंड में ई-रिक्शा से 74.4 लीटर नेपाली शराब बरामद, दो धंधेबाज गिरफ्तार
भिट्ठा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एनएच-227 चांदनी चौक के पास ई-रिक्शा से 74.4 लीटर नेपाली सौफी शराब बरामद की। मौके से बजापटी के हरपुरबा निवासी पवन चौधरी व सीतामढ़ी के भूपभैरों निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।