गुरुआ: गुरुआ पुलिस ने अलग-अलग गांवों से तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार
Gurua, Gaya | Oct 12, 2025 गुरुआ थाना पुलिस ने लंबित मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटियों में ग्राम सिद्धार्थपुर निवासी सोनी खान व अरबाज खान शामिल हैं। जिनके विरुद्ध पूर्व में मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। वहीं ग्राम गुरुआ निवासी अरविंद रजक के विरुद्ध गृहभेदन का मामला अंकित था।इस संबंध में रविवार की शाम 4:00 थानाध्यक्ष मनेश कुमार