सोनभद्र पुलिस द्वारा कफ सीरप तस्करी के प्रकरण में कलकत्ता एयरपोर्ट से विदेश भागने की साजिश करने वाले मास्टरमांइड भोला प्रसाद जायसवाल को कलकत्ता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया,एसपी ने बताता कि रांची में रजिस्टर्ड शैली ट्रेडर्स के द्वारा जनपद में कफ सिरप के 25 करोड़ के फर्जी कारोबार का पता चला था,ड्रग इंस्पेक्टर ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया था