कालपी: कदौरा पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत छात्रा बनी एक दिन की प्रधानाचार्या, संभाला विद्यालय का संचालन
Kalpi, Jalaun | Oct 7, 2025 शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत कदौरा स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में एक अनूठी पहल की गई, यहां मंगलवार की सुबह करीब 11:00 बजे 11 वीं कक्षा की छात्रा शैलजा विश्वकर्मा को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाया गया, उन्होंने इस दौरान विद्यालय का संचालन किया और छात्र-छात्राओं सहित शिक्षण स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।