सुंदर नगर: सुंदरनगर के BSL झील के पास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 26 वर्षीय युवक से 6.5 ग्राम चिट्टा बरामद कर किया गिरफ्तार
पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने झील के पास गश्त के दौरान एक 26 वर्षीय युवक से 6.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार एएसआई दौलत राम की अगुवाई में आरक्षी कुलदीप कुमार और सतीश कुमार बीएसएल झील क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, पैदल चल रहे युवक की जांच की तो बैग से 6.5 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।dsp भारत भूषण ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे मामले की पुष्टि की ।