मुरादाबाद: खनन विभाग ने भट्टा संचालकों पर कार्रवाई शुरू की, गोयल ईंट भट्टे पर छापामार कार्रवाई में दो जेसीबी सीज
मझोला थाना क्षेत्र में खनन विभाग की भट्टा संचालकों पर कार्यवाही शुरू खनन विभाग ने गोयल ईंट भट्टे पर खनन विभाग ने छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। बिना रॉयल्टी जमा किये 2 जेसीबी मशीनों से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी इसके बाद अधिकारियों ने दोनों जेसीबी को मझोला पुलिस से सीज करवा दिया है।4 से 5 लाख ईंटे बनाकर स्टॉक तैयार क्या गया है।